'संविधान बचाओ रैली' में अपने मोबाइल नहीं बचा पाए उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष, मंच से उड़ा ले गए चोर

उत्तराखंड कांग्रेस ने देहरादून में आज 30 अप्रैल को 'संविधान बचाओ रैली' का आयोजन किया। जिसमें राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इसके अलावा रैली में उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।

देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में रैली का आयोजन किया गया। रैली में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान मंच से सभी वरिष्ठ नेताओं ने बारी बारी से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। हालांकि संबोधन के दौरान मंच में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ कुछ असामाजिक तत्व भी चढ़ आए। मंच पर जरूरत से ज्यादा भीड़ का फायदा उठाकर उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के दोनों मोबाइलों पर हाथ साफ कर दिया।

माहरा के सलाहकार अमरजीत सिंह ने बताया कि आज कांग्रेस पार्टी की 'संविधान बचाओ रैली' के समापन मौके पर मंच पर काफी लोग चढ़ गए और भीड़ का फायदा उठाकर असामाजिक तत्वों ने उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के दोनों मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया।

उन्होंने बताया कि फिलहाल इस बात की प्रतीक्षा की जा रही है कि अगर किसी ने दोनों मोबाइल निकाल लिए और वह व्यक्ति अपनी भूल का एहसास होने पर मोबाइल लौटाने आ जाए। यदि ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेस पार्टी की तरफ से दोनों मोबाइल चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाने के लिए भी पुलिस से आग्रह किया जाएगा।

पिछला लेख नैनीताल में तीन घंटे चला तांडव: पथराव और लाठीचार्ज, मासूम से दरिंदगी पर फूटा गुस्सा
अगला लेख National Game 2025: उत्तराखंड की संस्कृति-परंपरा का भव्य प्रदर्शन, मोनाल को पहचान...
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook